रविवार को बद्रीनाथ विधानसभा के ग्रामीण मंडल जोशीमठ (तपोवन शक्ति केन्द्र कार्यशाला ) बैठक सम्पन्न हुई बैठक में मुख्य वक्ता ऋषि प्रसाद सति का मार्गदर्शन पूरे बूथ अध्यक्षगण ,पालक समस्त कार्यकर्ताओं को प्राप्त हुआ तपोवन शक्ति केन्द्र संयोजक प्रदीप फर्स्वाण ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर बूथ स्तर पर करणीय कार्यो की जानकारी दी करणीय कार्यो हेतु कार्यक्रम प्रमुख का दायित्व दिया गया , इस दौरान ग्रामीण मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष रेखा लोहनी महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा चमोला को भाजपा सदस्यता दिलाई ,इस अवसर पर तपोवन शक्ति केन्द्र संयोजक प्रदीप फर्स्वाण ,सह संयोजक मातवर फस्वाण ग्राम प्रधान किशोर कनियाल , ग्रामीण मंडल महामंत्री सन्दीप नौटियाल , महिला मोर्चा अध्यक्ष ग्रामीण मंडल रेखा लोहनी सौरभ , जयदीप व समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे
रविवार को बद्रीनाथ विधानसभा के ग्रामीण मंडल जोशीमठ बैठक सम्पन्न हुई
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...