रताकोणा,रिमखिम चौकियों पर सड़क निर्माण कार्य तेजी से
14300 से15000 फिट पर सीमा सड़क संगठन ने चीन के सामने पहुंचाई सड़क
युद्ध जैसे हालात में सड़क होगी कारगर साबित
—————–
सीमा सड़क संगठन ने भारत को सुरक्षा के मामले में सड़क की सौगात, दी है भारत चीन सीमा पर लगी भारतीय चौकिया अब सड़क मार्ग से जुड़ चुकी हैं चमोली जिले के नीति -माणा पास में बीआरओ ने चीन सीमा में सड़क पहुंचाकर बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है बीआरओ ने माणा पास से मूसा पानी,घस्तौली ,रताकोणा,तो निती पास से रिमखिम पास तक सड़क पहुंचा दी है
बीआरओ ने कड़ाके की ठंड में जहां की तापमान दिन में भी माइनस में दर्ज किया जाता है दिन रात मेहनत कर सड़क कटिंग के साथ-साथ डामरीकरण का काम भी किया है , किसी भी देश में सड़क मार्ग युद्ध जैसे हालात में बहुत ही महत्वपूर्ण हो जाते है इसलिए बीआरओ ने सीमाओं पर विदेशी तकनीकों के द्वारा डामरीकरण का काम करके सड़क को और भी सुंदर बनाया है
चारों तरफ बादलों से गिरी हुई सीमाएं जहां पर कि दिन में भी तेज हवाएं चल रही हैं बीआरओ के लगभग 400 से अधिक मजदूर और 20 से 30 मशीने इस कठिनाई कार्य को अंजाम देने में लगी हुई हैं ।बीआरओ के चीफ इंजीनियर ए एस राठौड़ ने बताया कि बीआरओ के द्वारा सड़क कटिंग का कार्य भारत की अग्रिम चौकियों तक किया जा चुका है चीन सीमा पर सड़क पहुंच चुकी है और सड़क डबल लाइन बनाई जा रही है ताकि युद्ध जैसे समय में सड़क का प्रयोग आसानी से किया जा सके बताया कि
14300 से 15000फीट की ऊंचाई वाले इन अग्रिम चौकियों में इन दिनों आर्मी के साथ-साथ आइटीबीपी के हिमवीर भी तैनात रहते हैं इन जवानों के लिए सीमाओं पर रसद सामग्री के साथ साथ अन्य आवश्यक चीजें पहुंचाना काफी कठिन रहता है 1962 की लड़ाई के बाद इन क्षेत्रों में और विकास हो सके इसके लिए सबसे पहले सड़क निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर किया गया जिसका परिणाम 2019 में दिखाई दे रहा है।
बीआरओ की मानें तो 2019 तक सीमाओं पर सभी कच्चे पुलों को पक्का कर दिया जाएगा डबल लाइन कटिंग करके सड़क को और भी सुंदर और टिकाऊ दार बनाया जाएगा साथ ही सीमा पर जहां तक संभव हो सके सड़क मार्ग कनेक्ट कर दिया जाएगा ।
सीमा पर इन दिनों काफी ठंड है चारों तरफ कोहरे की चादर है ग्लेशियर हैं सांस लेने में दिक्कत होती है वहा पर इस प्रकार की सड़क बनना काफी मुश्किल है पर बीआरओ के जवानों ने शत प्रतिशत देकर चीन के मुंह सामने सड़क पहुंचा दी है