टॉप ऋषिकेश
रिपोर्ट बसन्त कश्यप
तीर्थ नगरी ऋषिकेश कि खासियत है कि यहाँ हर साल यात्रा पर बड़ी दूर दूर से श्रद्धालु आते है इसलिए हर उत्सव यहाँ धूम धाम से मनाया जाता है आगामी 10 दिनों तक नगर के पंडालो में यात्रा पर आये यात्री और विदेशी बड़ी संख्या में हिस्सा लेते है.और घर से दूर गंगा के तट पर गणपति उनके विघ्नों को दूर कर लेते है .
ऋषिकेश देव भूमि का प्रवेश द्वार होने के साथ साथ ,विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व भी करता है गंगा के तटों पर बसे आश्रमो में हर तीज त्यहार को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है ,आजकल ऋषिकेश में जगह जगह पर गणपति विराजमान है जिनके दर्शनों के लिए देशी विदेशी पर्यटक पूरी श्रद्धा के साथ जुटे है साथ ही प्रवासी भारतीय भी बाप्पा के दर्शनों के लिए पहुच रहे है
घर से बहार आये तीर्थयात्रियों के लिए यहाँ सभी त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाये जाते है जिस से यात्री अपने घर से दूर भी अपने आराध्य के दर्शन कर सके और देव उनके यात्रा में सभी कष्ट हर सके। ऋषिकेश के पंडालो की विशेषता है की यहाँ हर साल गणपति को एक विशेष थीम में सजाया जाता है इस बार की थीम पयार्वरण संरक्षण को लेकर है
बाईट- स्वामी राहुलेश्वरा नन्द , आयोजक