स्थान सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज सितारगंज
श्री श्याम जन्मोत्सव संकीर्तन महोत्सव श्री श्याम सत्संग मंडल के तत्वधान में श्याम प्रेमियों ने सितारगंज के रामलीला मैदान में खाटू श्याम जी का विशाल जागरण हुआ श्याम खाटू जी का विशाल जागरण बड़ी धूमधाम के साथ सितारगंज के रामलीला ग्राउंड में किया गया क्षेत्रीय बिधायक सौरभ बहुगुणा पहुंचे विशाल जागरण में क्षेत्रीय बिधायक सौरभ बहुगुणा ने पहुंचकर लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा लोग इसमें झूमते गाते नजर आए और बाबा का गुणगान किया श्याम खाटू वाले बाबा के जय कारे भी लगाए और रात भर नाचते गाते रहें रात भर बाबा का गुणगान किया सुबह बाबा का छप्पन भोग का प्रसाद ग्रहण किया श्याम प्रेमियों में काफी उत्साह भरा माहौल देखने को मिल रहा है और सितारगंज के रामलीला ग्राउंड में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं और जागरण का लाभ ले रहे हैं सितारगंज के राम लीला ग्राउंड में श्याम जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया