जोशीमठ मे बारिश का कहर
जोशीमठ पिछले कही दिनो से हो रही बारिश ने अपना कहर भरपाना शुरू कर दिया है बद्रीनाथ हाई वे अब लोगो के लिए नासूर बनने लगा है हाई वे पर खडे वाहनो पर पत्थर गिर रहे है तो कही जगहो पर सडक पर मलबा आने से बंद हो रहा है
वही बद्रीनाथ हाई वे भारी बारिश के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर बडी बडी दररार पड गई है मारवाडी के पास सडक का आधा हिस्सा धस गया है
दुसरी तरफ बद्रीनाथ हाई वे मंगलवार की रात को हुई मूसलाधार बारिश के बाद लामबगड़ स्लाइड़ और हनुमान चट्टी के पास 5 से 6 घंटे तक बंद रहा
लामबगड़ के पास मार्ग बंद होने से बद्रीनाथ जाने वाले तीर्थयात्री सबसे अधिक परेशान रहे यहा पर घंटो तक यात्री मार्ग खोलने का इंतजार करते रहे
भारी बारिश के कारण लामबगड़ स्लाइड़ पर बार बार पत्थर गिरने का सिलशीला जारी है थोडी सी बारिश मे ही यहा पर सडक पर पहाडी से मलबा गिर रहा है हालांकि यहा पर एनएच कंपनी मार्ग खोल रही है पर बार बार बोल्ड़र गिरने से काम लगी कंपनी के मजदूरो की जान को भी खतरा बना है