चमोली जनपद में एक बार फिर से बारिश ने कहर बरपाया चमोली जनपद मे ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ने वाले लिंक मोटर मार्ग बंद हो चुके हैं वहीं उर्गम मोटर मार्ग बंद होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पावर हाउस के पास मलबा आने से मार्ग बंद गया है
चमोली के पास पीपलकोटी से बेमरु को जाने वाली सड़क भी कई जगहों पर बार बार मलवा आने से बंद हो रही है जिसकी वजह से गांव में जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पड़ी सड़क पर सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही है वही गांव में बीमार हो रहे मरीज भी इससे काफी परेशान हो रहे हैं
चमोली में बारिश के क़हर एक की एक और तस्वीर आयी है बारिश का क़हर एक बार और बरपा है चमोली के घाट विकास खण्ड के बाँज़बगड़ में भारी बारिश के चलते चुफ़ला गाड़ नदी ने अपना रौद्र रूप से इंटर कॉलेज का सौ मीटर लम्बा फ़ील्ड और कोलेज के पास के अर्जुन सिंह , राम सिंह , व नरेन्द्र सिंह के तीन मकान भी अपने आगोस में लेकर ज़मींदोज़ कर दिए भगवान का सुक्र रहा की इन मकानों में रहने वाले टीचर छुट्टी पर थे जिससे जन हानि होने से बच गई मगर इस भयंकर बाढ़ में आप पास लोगों की सैकड़ो एकड़ ज़मीन बर्बाद कर दी है जिससे लोगों को आने वाले समय में खाध्यान का संकट पैदा हो सकता है क्योंकि यहाँ के लोगों का मुख्य आमदनी खेती की फ़सल ही है ।