जनपद चमोली के प्रवास पर पधारे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तराखण्ड प्रांत के सह प्रान्त प्रचार प्रमुख संजय एवं उनके साथ सह प्रान्त प्रमुख ग्राम्य विकास सत्येद्र जी ने यहॉ जोशीमठ में एक पत्रकार वार्ता में संघ के विभिन्न प्रकल्पों एवं आदर्श ग्राम योजना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जनपद चमोली के बछेर गाँव को आदर्श ग्राम के तौर पर विकसित करने हेतु चयनित किया गया है। जहाँ पर शिक्षा, स्वास्थ्य, संचार, संस्कृति एवं संस्कार शोध, पेयजल, सफाई, शौचालय, जैविक कृषि, आवागमन हेतु सुलभ मार्ग, ग्राम लाइब्रेरी तथा युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। ऐसे ही पूरे उत्तराखंड में प्रत्येक जनपद में एक गांव चयनित किया जा रहा है। अपने वक्तव्य में संजय जी ने बताया कि रा.स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा से उत्तराखंड के चारों धामों के यात्रा मार्गों पर स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकसलयों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है, जिनमें हजारों यात्रियों के अलावा स्थानीय नागरिकों को भी निःशुल्क अथवा बहुत ही अल्प दाम पर स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवा दी जा रही है, बद्रीनाथ में काली कमली देवदर्शनी धर्मशाला पर संचालित इस धर्मार्थ चिकित्सालय में इसी वर्ष 17000 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवा प्रदान की। पीपलकोटी में सेमलडाला में संचालित हॉस्पिटल में एक साल के भीतर 300 से अधिक छोटे बड़े ऑपरेशन तक किये गए, सरसंघ चालक डॉ कृष्णगोपाल जी की प्रेरणा से देश के विभिन्न अस्पतालों के उच्चतम योग्यता प्राप्त विशिष्ट योग्य डॉक्टर्स भी यहां पर अपनी सेवाएं देने आ रहे है, ये प्रकल्प दूरस्थ क्षेत्रवासियों व यात्रियों को वरदान सावित हुआ है। उन्होंने बताया कि आगामी 2 अक्टूबर तक केदारनाथ धाम में भी चिकित्सालय प्रारंभ करने का लक्ष्य है। इस दौरान उनके साथ विभाग प्रचारक चिरंजीव, विश्व हिंदू परिषद के चमोली विभाग के विभाग अध्यक्ष देवी प्रसाद देवली, संघ प्रचार प्रमुख चमोली शंभू प्रसाद चमोला, तहसील प्रचारक जगदीप, पूर्व सभासद नगरपालिका व सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष डिमरी आदि मौजूद रहे। इधर विश्व हिन्दू परिषद द्वारा क्षेत्र में श्री कृष्णा जन्माष्टमी के महोत्सव व विहिप स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर झांकियां निकली गई जिसमें अनेको स्थानीय लोग सम्लित रहे। सरस्वती विद्या मंदिर में भी छात्रों ने श्रीकृष्ण महोत्सव कार्यक्रम आयोजित कर जनमाष्टमी मनाई।
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...