स्थान सितारगंज
रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

नानकमत्ता विधानसभा के इस्लाम नगर क्षेत्र में मज़हर जी उर्फ गुड्डू भाई के आवास पर आम आदमी पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई, इस बैठक में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बिशन दत्त जोशी ने गुड्डू भाई सहित क्षेत्र के दर्जनों लोगों को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई! इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री जोशी ने दिल्ली में जनता के हित में किये गए कार्यो को सिलसिलेवार बताया व कहा कि इस बार नानकमत्ता विधानसभा सहित पूरे उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की जबरदस्त लहर है, उत्तराखंड का जनमानस जिसको कांग्रेस व भाजपा ने बारी बारी से ठगा है आम आदमी पार्टी की और आशा भरी नज़रों से देख रहा है व ये समझ भी रहा है कि केवल आम आदमी पार्टी ही उत्तराखंड के लोगों को दिल्ली की तरह सुविधाएं देकर प्रदेश की जनता को राहत प्रदान करेगी! श्री जोशी ने उपस्थित सभी लोगो से इस बार अपनी आने वाली पीढ़ी, अपने बच्चों के लिए वोट करने की अपील की!

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here