चमोली। चमोली पुलिस ने आज कुमारी सर्वन्ति कर्रा पुत्री मल्लरेडी, निवासी-गनरपाली रोड नैयर रेलवे स्टेशन निकोंडा वरंगल तेलंगाना दिनांक 17.5.18 को अपने घर से ऋषिकेश घूमने निकली थी लेकिन जानकारी के अभाव में गलत गाड़ी में बैठ कर गोपेश्वर पहुंच गई थी। पर्स खो जाने के कारण उनके पास होटल में रहने, खाने व वापस जाने के लिए रुपये नही थे। गोपेश्वर पहुच कर वह सहायता हेतु थाना गोपेश्वर आयी जहाँ अपनी समस्या बतायी। जिस पर महिला उप निरीक्षक पूजा मेहरा ने अपने मोबाइल फ़ोन से उसके पिता से उसकी बात करायी। जिनके द्वारा दिल्ली तक पहुचने की व्यवस्था करने की विनती की गई । जिस पर उप निरीक्षक व महिला आरक्षी देवी, इंदिरा, रचना तथा मीना राणा द्वारा रुपये एकत्रित कर उक्त महिला को खाना खिलाकर , होटल में रहने की व्यवस्था की गई तथा आज दिनांक 18.5.17 को गोपेश्वर से दिल्ली जाने वाली गाड़ी में बैठाकर उसका किराया देकर उसको रास्ते मे खाना खाने, व अन्य खर्चों हेतु रुपये दिये गये। उक्त महिला व उसके परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की दिल से प्रसंशा की गई।
तेलंगाना से उत्तराखण्ड घूमने आयी महिला यात्री की पुलिस ने की सहायता
- Advertisement -
EDITOR PICKS
केदारनाथ घाटी का जनादेश भाजपा के पक्ष में गया
Web Editor - 0
देहरादून/केदारनाथ: केदारनाथ घाटी का जनादेश भाजपा के पक्ष में गया है। इस उपचुनाव को जीतने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी हुई थी। वहींकेदारनाथ...