एसएसपी कार्यालय में कमलेश उपाध्याय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने प्रेस वार्ता ने कहा कि थाना कालसी मैं कुछ दिनों पहले एक तहरीर दी गई थी जिसमें एक अज्ञात अभी द्वारा पिछले 2 माह से स्वयं को विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर फोन के माध्यम से डरा धमकाकर ₹100000 रंगदारी वसूली गई रंगदारी किस घटना को गंभीरता से लेते हुए कमलेश उपाध्याय के निर्देशन और संदीप नेगी क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में कालसी में एक टीम का गठन किया गया गठित टीम द्वारा पूछताछ के आधार पर मोबाइल नंबरों के माध्यम से जानकारी एकत्रित की गई तो वह मोबाइल नंबर मनोज नाम के व्यक्ति का था जिसका लोकेशन आगरा निकला जिस पर तत्काल पुलिस टीम को वहाँ भेज गया वहां पहुंचकर संदिग्ध अभियुक्त मनोज कुमार के संबंध में गोपनिय रूप से जानकारी एकत्रित कर उसे गिरफ्तार किया गया पूछताछ में उसने बताया कि उसने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य होने का भय दिखा कर डरा धमका कर उसे ₹100000 वसूला लेकिन वसूली गई धनराशि सहित बैंक अकाउंट को पुलिस ने सीज कर दिया
विश्नोई गैंग का सदस्य बताकर कर रहा था रंगदारी पुलिस ने किया गिरफ्तार।
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...