प्रमोद सिंह पुत्र श्री भीम सिंह निवासी ग्राम त्रिशूला, थाना पोखरी जनपद चमोली द्वारा थाना पोखरी पर आकाश सिसोदिया नामक व्यक्ति द्वारा उनको एम्स ऋषिकेश में नोकरी दिलाने का झांसा देकर उनके साथ ₹70,000 की ठगी करने सम्बंधित शिकायत की गयी थी। जिस पर थाना पोखरी पर मु0अ0संख्या 10/2020 धारा 406/420 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। जिस पर विवेचना करने के पश्चात उक्त ठगी में आकाश सिसोदिया पुत्र श्री रामेश्वर सिसोदिया निवासी हरिपुर कला, नियर इंटर कॉलेज ऋषिकेश, थाना रायवाला, जनपद देहरादून, उम्र 38 वर्ष के अतिरिक्त श्रीमती पूजा सिसोदिया पत्नी आकाश सिसोदिया निवासी उपरोक्त तथा अनिल राणा पुत्र श्री रामपाल सिंह निवासी रानी गली, भूपतवाला, कोतवाली नगर हरिद्वार, उम्र 37 वर्ष का भी ठगी के संलिप्त होना पाया गया था जिसके पश्चयात उक्त मुकदमे में धारा 120B भा0द0वि0 की वृद्धि की गयी थी। पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग महोदय के पर्यवेक्षण में थाना पोखरी पुलिस द्वारा ठगी में संलिप्त अभियुक्ता पूजा सिसोदिया पत्नी आकाश सिसोदिया को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था एवं फरार चल रहे अभियुक्तों की लगातार ढूंढ खोज पुलिस द्वारा की जा रही थी, थाना पोखरी पुलिस द्वारा S.O.G की सहायता से उक्त दोनों अभियुक्तों 1. आकाश सिसोदिया एवं 2. अनिल राणा को कल दिनाँक 24/03/2021 को जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया है एवं आवश्यक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

*पुलिस टीम:-*
1. महिला उ0नि0 मीनाक्षी बिष्ट,
2. कानि0 नीतीश कुमार,
3. कानि0 माहेश्वर,
4. महिला कानि0 पंकिता,
5. कानि0 विपिन रावत(SOG)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here