देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रोन के जरिए केदारनाथ में हो रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने पुनर्निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी दी। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ के दिव्य व भव्य स्वरूप प्रदान करने के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
मुख्य सचिव ने ड्रोन से प्रधानमंत्री को दिखाया कि मंदिर के चबूतरे का क्षेत्रफल 1500 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 4125 वर्ग मीटर कर दिया गया है। मंदाकिनी और सरस्वती नदियों के संगम स्थल से मंदिर परिसर की दूरी 270 मीटर है। इस स्थान पर 2013 की आपदा में 12 फीट मलबा इकट्ठा हो गया था, जिसे खुदाई कर हटा दिया गया है। ऐसी व्यवस्था की गई है कि मार्ग के प्रारंभिक बिंदु से मंदिर का दृश्य अबाधित रूप से दिखाई दे। मार्ग की चैड़ाई 50 फीट कर दी गई है। मार्ग के दोनों किनारों पर ड्रेनेज और केबल्स के लिए डक्ट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।