हल्द्वानी।

24 दिसम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर उत्तराखंड के हल्द्वानी में आ रहे है। कार्यक्रम के स्थल चयन हेतु मंगलवार को जनपद प्रभारी मंत्री/ग्राम्य विकास, उद्योग, गन्ना एवं चीनी मंत्री यतीश्वरानन्द, शहरी विकास, नागरिक खाद्य आपूर्ति एवं संसदीय कार्यमंत्री बंशीधर भगत ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ एमबी इन्टर कालेज, मिनी स्टेडियम हल्द्वानी, बेरीपडाव केसर शुगर फार्म व अन्तर्राष्टीय स्टेडियम गौलापार का स्थलीय निरीक्षण किया। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन द्वारा सभी स्थलों का निरीक्षण के उपरान्त अन्तर्राष्टीय स्टेडियम गौलापार को प्रधानमंत्री कार्यक्रम हेतु चयनित किया गया।

इसके उपरान्त प्रभारी मंत्री ने अन्तर्राष्टीय स्टेडियम गौलापार मे प्रधानमंत्री के व्यवस्थाओ हेतु सर्किट हाउस मे अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने कहा कि 24 दिसम्बर को प्रधानमंत्री श्री मोदी का हल्द्वानी मे कार्यक्रम तय है जिसमे वे लोकापर्ण व शिलान्यास भी करेगे। उन्होने अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे कार्यक्रम स्थल अन्तर्राष्टीय स्टेडियम गौलापार में पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओ के साथ ही पार्किग व्यवस्था सुनिश्चित करें व लेआउट प्लान उपलब्ध करायें।

आयुक्त कुमाऊ दीपक रावत ने हल्द्वानी शहर के साथ ही अन्तर्राष्टीय स्टेडियम मे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी व्यवस्थायें अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर करना सुनिश्चित करेंगे।

निरीक्षण व बैठक दौरान अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया,महापौर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला,विधायक नवीन दुम्का, रामसिह कैडा, प्रदेश महामंत्री सुरेश भटट,संगठन मंत्री अजय कुमार,ज्योति प्रकाश गैरोला, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, हेमन्त द्विवेदी, अनिल कपूर डब्बू,प्रदीप जनौटी, तरूण बंसल, प्रमोद तोलिया,प्रताप बोरा, कमल नयन जोशी, सचिन साह, मनोज साह,साकेत अग्रवाल सहित जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल,मुख्य विकास अधिकारी डा0संदीप तिवारी, एमडी कुमाऊ मण्डल विकास निगम नरेन्द्र भण्डारी, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, पुलिस अधीक्षक नगर डा0 जगदीश चन्द्र, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्टेट ऋचा सिह, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, एपीडी संगीता आर्या, सहायक निदेशक खेल अख्तर अली, मुख्य अभियन्ता लोनिवि दीपक यादव आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here