Home उत्तराखण्ड उत्तराखंड में खिलाड़ियों को मिलेगी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग, 23...

उत्तराखंड में खिलाड़ियों को मिलेगी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग, 23 खेल एकेडमिया होंगी ओपन

6
0

देहरादून।

उत्तराखंड में 23 खेल अकादमियां बनेंगी

खिलाड़ियों को मिलेगी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग- अमित सिंह

उत्तराखंड में हाल ही में सम्पन्न हुए नेशनल गेम्स के बाद राज्य सरकार अब खेल इंफ्रास्ट्रक्चर का बेहतर सदुपयोग करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। उत्तराखंड खेल विभाग प्रदेश में 23 खेल अकादमियां स्थापित करने जा रहा है, जिनका उद्देश्य प्रतिभावान खिलाड़ियों को तराशकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है। इन अकादमियों में राज्य के उन होनहार लड़के-लड़कियों को ट्रेनिंग दी जाएगी, जिनमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने की क्षमता है। खास बात यह है कि इन अकादमियों का संचालन उत्तराखंड खेल विभाग द्वारा किया जाएगा। इसमें अनुभवी कोच, प्रशिक्षक और अन्य खेल विशेषज्ञों को शामिल किया जाएगा, जो खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देंगे। इससे प्रदेश में खेलों की गुणवत्ता में सुधार होगा और अधिक से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना सकेंगे। उत्तराखंड में अब साउथ ईस्ट एशिया का सबसे बड़ा इंडोर आइस हॉकी स्टेडियम भी तैयार हो गया है। इस अत्याधुनिक स्टेडियम में आइस हॉकी के साथ-साथ विंटर स्पोर्ट्स की अन्य गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इसके निर्माण से उम्मीद जताई जा रही है कि पहाड़ी क्षेत्रों के युवाओं को खासतौर पर विंटर गेम्स में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

उत्तराखंड स्पोर्ट्स सेक्रेट्री अमित सिंह ने बताया कि राज्य सरकार अब नेशनल गेम्स के अगले चरण की तैयारियों में जुट गई है। उन्होंने कहा, “हमारी कोशिश है कि उत्तराखंड के खिलाड़ी आगामी नेशनल गेम्स में और बेहतर प्रदर्शन करें। 2027 में जो नेशनल गेम्स होने हैं, उसके लिए अभी से योजनाएं तैयार की जा रही हैं। हम जल्द ही खिलाड़ियों की पहचान और उन्हें ट्रेनिंग देने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि इस बार आयोजित हुए नेशनल गेम्स में उत्तराखंड की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और आने वाले वर्षों में इस स्तर को बनाए रखना ही विभाग की प्राथमिकता होगी।राज्य सरकार के इन प्रयासों से न केवल स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि उत्तराखंड देशभर में एक मजबूत खेल हब के रूप में उभर सकता है।

अमित सिन्हा, प्रमुख खेल सचिव, उत्तराखंड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here