जोशीमठ। पिकअप में 27 लोग सवार दुर्घटनाग्रस्त होने पर खुली पोल आज देर शाम को हनुमान चट्टी के पास बद्रीनाथ से यात्रा कर लौट रहे गाजियाबाद मोदी नगर से आये श्रद्धालुओं से भरा पिक अप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो कर सड़क से नीचे खड्डे मे जा गिरा वाहन में कुल 27 लोग सवार थे जिसमे 9 गम्भीर रूप से घायल हो गये घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है अन्य घायलों का इलाज जोशीमठ के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मे किया जा रहा है।
सरकार सुरक्षित और सुगम यात्रा के लाख दावे कर रही है लेकिन नियमो की अनदेखी कर माल वाहक वाहनों में जानवरों की तरह यात्रा लगातार जारी है। पुलिस व परिवहन विभाग लगातार यात्री वाहनों व यात्रियों की गिनती करती है ऐसे मे सवाल ये उठता है की इस तरह के ओवर लोड वाहन कैसे पुलिस और परिवहन विभाग की नजर से बच रहे है वहीं चमोली पुलिस का कहना है कि वाहन मे तिरपाल डाल कर यात्रियांे को भरा गया था पर सवाल यह उठ रहा है कि बद्रीनाथ यात्रा करके वापस लौटने तक पुलिस की नजर क्यू इस वाहन पर नहीं पड़ी वहीं अब इससे पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे है।