जोशीमठ के थैंग गांव मे मरीज को कंधो पर लेकर जा रहे लोग

जोशीमठ मे सिस्टम की खामिया हर दिन उजागर हो रही है
अब थैंग गांव की ऐसी तस्वीर सामने आई है जो हमारे सिस्टम पर सवाल खड़े कर रही है थैंग
गांव में बीमार मरीज अब कुर्सी और कंधों के सारे अस्पताल और घर पहुंच रहे हैं
दरसल थैंग और चांई गाव के बीच की सड़क बरसात के आरम्भ से 13 किलोमीटर तक बंद है और गांव को जोड़ने वाला एक मात्र कच्चे पुल के बह जाने थैंग गांव के हालात बिगडते ही जा रहे है दुसरी तरफ थैंग के समीप बसने वाले चांई गांव में पिछले जून में बादल फटने से सड़क मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था जो कि आज 52 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं बन पाया है जिसकी वजह से चाई और थैंग गांव के लोगों को भारी परेशानी में आवागमन करना पड़ रहा है
वही सवाल उत्तराखंड के सरकारी सिस्टम पर भी उठ रहे हैं कि क्यो समय से पहले ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों के हालत दुरस्त नही किए जाते
जहां आज भी आवागमन के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
थैंग और चाई जोशीमठ के ठीक सामने बसे हुए हैं जहां पर कि हर समय प्रशासन की नजर उन गांव पर पड़ती है लेकिन आज तक प्रशासन की ओर से इन गांव की सुध नहीं ली गई है और सड़क मार्ग पिछले माह जून से बंद है जो प्रशासन की और विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सीधे सवाल खड़े करते हैं वही जोशीमठ के उप जिला अधिकारी योगेन्द्र सिंह का कहना है कि कुछ दिनों के बाद सड़क को ठीक कर लिया जायेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here