कोटद्वार। क्षेत्र में हाथियों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। फसलों को नष्ट करने के साथ हाथी अब मॉर्निग वॉक करने वाले लोगों के पीछे भी पडऩे लगे हैं। लोग बमुश्किल अपनी जान बचा रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से इनसे निजात दिलाने की मांग की है। कोटद्वार नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में हाथियों का आतंक बदस्तूर जारी है। बीते दिनों तक हाथी ग्रामीण क्षेत्रों में आतंक फैला कर फसलों को नष्ट कर रहे थे। अब गांव में फसलों के कट जाने के बाद वह नगर क्षेत्र की ओर आने लगे हैं। पेड़ पौधों व निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बीती रात्रि हाथियों का झुंड नेशनल हाईवे पर खड़ा हो गया। जिससे काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। हाथियों ने पिछले दिनों रामपुर क्षेत्र में जमकर तांडव मचाते हुए घरों की दीवारें और गेट भी तोड़ दिये थे। शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक करने को निकले जब कुछ लोगों ने हाथियों को भगाने का प्रयास किया तो हाथियों का झुंड उनके पीछे पड़ गया। इसके बाद लोगों ने बमुश्किल भागकर जान बचाई। ग्रामीणों ने लगातार उत्पात मचा रहे हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
हाथियों का आतंक जारी, लोगों में दहशत
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...