देहरादून। चार धाम यात्रा के बाद अब श्री हेमकुंड साहिब धाम के कपाट 25 मई को श्रद्धालुओं के दर्शनों को खोल दिए जाएंगे। यात्रा पर जाने के लिए पहला जत्था 22 मई को तीर्थ नगरी से रवाना होगा।यह जानकारी लेते हुए लक्ष्मण झूला रोड स्थित गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि जत्थे को रवाना करने के लिए राज्य मंत्री आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय भारत सरकार के मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी उपस्थित होंगे। बताया की यात्रा की सारी तैयारियांपूर्ण हो गई हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसके लिए ट्रस्ट ने सभी गुरुद्वारों में लंगर बिस्तर की उचित व्यवस्था की है। मेडिकल सुविधा का प्रबंध भी किया है। यात्रा मार्ग पर जगह जगह ट्रस्ट के सेवादार श्रद्धालुओं की सेवा में तैनात किए गए हैं। किसी भी प्रकार की मेडिकल परेशानी होने पर एक एंबुलेंस भी गोविंदघाट में खड़ी है। यहांएक एमबीबीएस डॉक्टर और फार्मासिस्ट भी मरीजों की सेवा में तैनात किए गए हैं। बताया कि इस वर्ष विगत वर्ष की भांति श्रद्धालुओं की संख्या अधिक बढ़ने की उम्मीदहै। मौके पर ट्रस्ट के मैनेजर दर्शन सिंह भी उपस्थित रहे।
25 मई को खुलेगें श्री हेमकुंड साहिब धाम के कपाट
EDITOR PICKS
छह साल के बच्चे को ही मिलेगा कक्षा एक में दाखिला।
Web Editor - 0
देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद अब निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह...