रामनगर। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने राज्य सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताते हुये कहा कि अपनी असफलता छिपाने के लिये प्रदेश सरकार पर्दा डालने का प्रयास कर निकाय चुनाव को भी टाल रही है।
लोनिवि विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता नेगी ने कहा कि अपने को जीरो टोलरेंस की सरकार कहने वाली सरकार प्रदेश भर में जबरदस्त ढंग से अवैध खनन करवा रही है। नेगी ने आरोप लगाया कि सरकार हर मोर्चे पर फेल हो रही है। केन्द्र सरकार की जिस उज्जवला योजना का गुणगान करने में भाजपा लगी है, उसकी सच्चाई यह है कि अस्सी फीसदी लोग महंगाई के कारण सिलेंडर को दोबारा रिफिल नहीं करवा पा रहे हैं। एक तरफ पेट्रोलियम उत्पादों के दाम बेतहाशा बढ़ रहे हैं तो केन्द्र सरकार उन पर एक पैसा कम करके जनता के जले पर नमक छिडकने का काम कर रही है। सनक में की गई नोटबंदी ने पूरे देश की जनता को बरबाद कर दिया है। लाखों छोटे व मझोले उद्योग तबाह हो गये हैं। हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के मुद्दे पर सत्ता में आई भाजपा अब हर साल दो करोड़ युवाओं को बेरोजगार करने पर उतारू है। नेगी ने भाजपा पर आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाते हुये कहा कि सत्तर साल के शासन में कांग्रेस अपने केन्द्रीय कार्यालय को दोमंजिला नहीं बनवा पाई लेकिन भाजपा ने दिल्ली में महज चार साल के शासन में तीन हजार करोड़ रुपये का महल जैसा बहुमंजिला कार्यालय खड़ा कर लिया। इसके साथ ही हर जिले में भाजपा अपने आलीशान कार्यालय खोलने की तैयारी कर रही है, जो कि भ्रष्टाचार के पैसे से बनाये जा रहे हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा की केन्द्र सरकार के पास किसानों का कर्ज माफ करने के लिये धन की कमी है, लेकिन कर्नाटक में विधायक खरीदने के लिये सौ-सौ करोड़ रुपये जरुर हैं। उद्योगपतियों के हजारों करोड़ के कर्जे केन्द्र सरकार माफ कर रही है, लेकिन किसानों की कर्जे के चलते की जा रही आत्महत्याओं का मजाक उड़ाते हुये उसे मीडिया में आने के लिये किये जाने वाला तमाशा बता रही है। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथलाल चैधरी, पुष्कर दुर्गापाल, अनिल अग्रवाल, अतुल अग्रवाल, घनश्याम करगेती, हरीश खंतवाल, संजय कुमार, बालम हर्बोला आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here