हरिद्वार

थाना कलियर क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति ने गश्त कर रहे चेतक-31 के कर्मचारीगण को बताया “सर कलियर में दोनों नहरों के बीच, कूड़े के पास, कोई नवजात बच्ची रो रही है…कुछ करिए सर… प्लीज उसको बचा लीजिए”

बिना देरी किए चेतक के कर्मचारी रविंद्र बालियान द्वारा वाहन उस स्थान की ओर दौड़ाया इतने साथी होमगार्ड अम्बरीष कुमार ने SO धर्मेंद्र राठी को फोन घनघनाया। मौके की नजाकत समझते हुए धर्मेंद्र राठी द्वारा नाइट ऑफिसर Si शिवानी नेगी को मौके पर जाने हेतु कहा जिन्होंने रो रही नवजात को रात के अंधेरे में सावधानीपूर्वक बीच कूड़े के ढेर से उठाकर चेक किया, स्नेहपूर्ण तरीके से बच्ची को चुप कराया और आजकल रात में होने लगी ठंड से न सिर्फ पूरी तरह से बच्ची को सुरक्षित किया बल्कि संयुक्त चिकित्सालय रुड़की जाकर तुरंत ही पूरा चेकअप भी करवाया, जहां अस्पताल स्टाफ द्वारा बच्ची को 1 या 2 दिवस का होना बताया।

इस बीच SO धर्मेंद्र राठी द्वारा रात ही प्रयास पर CWC सदस्य श्री गोपाल अग्रवाल के समक्ष नवजात को पेश किया जहां से शिशु अनाथालय ट्रस्ट ऑफ इंडिया श्री राम आश्रम श्यामपुर हरिद्वार का आदेश होने पर वहां मौजूद वार्डन सीमा के सुपुर्द  कर दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here