जोशीमठ। इतनी भीषण गर्मी में लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं लेकिन जल संस्थान विभाग है कि नींद से जागने की कोशिश ही नहीं कर रहा है। विभाग की लापरवाही जनता पर भारी जोशीमठ में पानी के लिए हाहाकार मचा है रविग्राम, मनोहर बाग, चुनार, मारवाड़ी, सिहंधार वार्ड मे पानी के लिए लोग रात दिन भटक रहे है वहीं विभाग है कि पेयजल लाईनो के लीकेज को बंद करने मे नाकाम हो रहा जल संस्थान की लाईन कही जगहो पर लीकेज है जिसकी वजह से पानी सरेआम बहुत रहा है वहीं शहर के अधिकांश नल सूखे पड़े है पानी की कमी से लाज होटल व्यवसायी से लेकर गुरुद्वारा जोशीमठ परेशान है वहीं सुबह शाम को पानी की निकासी देने वाला विभाग पानी खुलते ही लीकेज बंद करने में नाकाम है और शहर मे पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
विभाग की लापरवाही जनता पानी को तरसी
EDITOR PICKS
बच्चे का अपहरण कर उसे बेचने वाले गिरोह का दून पुलिस...
Web Editor - 0
*बच्चे का अपहरण कर उसे बेचने वाले गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश**गिरोह के 04 सदस्यो को उत्तरप्रदेश में अलग-अलग स्थानो से किया...