जोशीमठ। इतनी भीषण गर्मी में लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं लेकिन जल संस्थान विभाग है कि नींद से जागने की कोशिश ही नहीं कर रहा है। विभाग की लापरवाही जनता पर भारी जोशीमठ में पानी के लिए हाहाकार मचा है रविग्राम, मनोहर बाग, चुनार, मारवाड़ी, सिहंधार वार्ड मे पानी के लिए लोग रात दिन भटक रहे है वहीं विभाग है कि पेयजल लाईनो के लीकेज को बंद करने मे नाकाम हो रहा जल संस्थान की लाईन कही जगहो पर लीकेज है जिसकी वजह से पानी सरेआम बहुत रहा है वहीं शहर के अधिकांश नल सूखे पड़े है पानी की कमी से लाज होटल व्यवसायी से लेकर गुरुद्वारा जोशीमठ परेशान है वहीं सुबह शाम को पानी की निकासी देने वाला विभाग पानी खुलते ही लीकेज बंद करने में नाकाम है और शहर मे पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।
विभाग की लापरवाही जनता पानी को तरसी
- Advertisement -
EDITOR PICKS
जल जीवन मिशन के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों का विशेष...
Web Editor - 0
मुख्यमंत्री ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक।
ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर।
पौड़ी जिले की...