नारायणबगड़ विकासखण्ड में नारायणबगड़ परखाल मोटरमार्ग पर बना मोटरपुल किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दी सकता है ये हम नही ये कह रहे हैं खुद नारायणबगड़ के स्थानीय निवासी जो लगातार विभाग को भी पुल की मरम्मत करने को लेकर शिकायत कर चुके हैं बावजूद इसके अब तक पुल की मरम्मत तो न हो सकी लेकिन विभागीय अधिकारियों ने पुल के दोनों छोरो पर एक एक चेतावनी बोर्ड गाड़ दिया और पुल के हिस्सों में बड़े पत्थर रख दिये ताकि भारी माल वाहन इस पुल से न गुजर सकें
नारायणबगड़ -परखाल मोटरमार्ग पर विकासखण्ड कार्यालय के समीप पिण्डर नदी पर बना यह पुल 90 के दशक में बना हुआ था ,वर्तमान में इस मोटरमार्ग पर कई नई सड़को के निर्माण और अधिकांश आबादी के सड़क मोटरमार्ग से जुड़ने के चलते अब इस मोटरपुल पर भी वाहनों का भारी दबाब भी बढ़ता चला गया,मोटरपुल की अधिकतम भार क्षमता भी लोक निर्माण विभाग द्वारा तय मानकों के आधार पर 16.2 टन ही है ,लेकिन अब भारी वाहनों के इस मोटरपुल पर चलने की वजह से अब मोटरपुल के सेक्शन गार्डर मुड़ने लगे हैं ,पुल के दोनों छोरो पर वेल्डिंग उखड़ने लगी है और सेक्शन बैठ गए हैं जिससे स्थानीय लोगो को अब पुल पर मरम्मत कार्य न होने की वजह से किसी बड़ी दुर्घटना का डर सताने लगा है ,स्थानीय लोगो ने विभाग से पुल की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द कराने की मांग की है ताकि समय रहते किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार का कहना है। पुल की प्लेटे मंगाई जा रही हैं। तत्काल पुल का मरमत कार्य किया जाएगा