– बामणी बदरीनाथ में शुरू हुआ नन्दा देवी महोत्सव
– नीलकंठ से माँ नंदा जो मायके बुलाने गए फुलारी
बदरीनाथ।
बदरीनाथ धाम में बामणी गांव में गुरुवार से माँ नंदा अश्टमी मेले शुरू हो गया है। पहले दिन बामणी गाँव स्थित माँ नंदा देवी मंदिर से चार फुलारी सुंदर कंडी लेकर नीलकंठ की ओर रवाना हुए। जिसके साथ ही माँ नंदा देवी अश्टमी मेले की शुरुआत भी हुई। इससे पहले फुलारी सुंदर छत्र के साथ भगवान बदरीविशाल के दर्शनों को पहुंचे। जिसके बाद दोपहर तीन बजे फुलारी फुलकंडी के साथ नीलकंठ की ओर रवाना हुए।
मान्यताओ के अनुसार नंदा अश्टमी में माँ नंदा देवी नीलकंठ कैलाश से अपने मायके बामणी गांव में ध्याण(विवाहित बेटी) के रूप में बुलाई जाती है। इस अवसर चार दिवसीय नंदा देवी अश्टमी मेले का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर भूमेश पंवार जी, नंदा माता पश्वा ( भगत सिंह मेहता) कुबेर पश्वा( अखिल पंवार), घंटाकर्ण पश्वा (संजीव भंडारी), कैलाश पश्वा ( गोविंद सिंह राणा) लाटू पश्वा(दिनेश भट्ट), नव युवक मंगलदल अध्यक्ष राघव पंवार, रमेश मेहता,
राजेश मेहता, बलदेव मेहता, जसवीर मेहता, चंद्र सिंह पंवार, राजेन्द्र भंडारी, ,रमा भंडारी, जयश्री पंवार, संगीता मेहता,सरिता रावत, बनमाला भंडारी आदि मौजूद रहे।