रिपोर्टर दीपक भारद्वाज

सितारगंज नानकमत्ता के भाजपा नेता मुकेश राणा ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है उनका आरोप है कि पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है वे 26 वर्षों से पार्टी से जुड़े थे व विभिन्न पदों पर भी रहे थे राणा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष को भेजे त्यागपत्र में कहा है कि पार्टी में 25 वर्ष से निस्वार्थ सेवा करने के उपरांत शीर्ष व प्रदेश नेतृत्व द्वारा लगातार समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है उनका आरोप है कि पार्टी दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों मुस्लिमों राय सिखों किसानों व थारू जनजाति का शोषण करने वाले व्यक्ति को ही बार-बार विधानसभा का टिकट दे रही है यह भी आरोप लगाया गया कि पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा व अनदेखी की जा रही है मुकेश राणा के अनुसार वह इसी से दुखी होकर भाजपा की प्राथमिकता सदस्यता से त्यागपत्र दे रहे हैं राणा के मुताबिक उन्होंने वर्ष 1996 में पार्टी प्रत्याशी इला पंत को विजई बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई थी इसके बाद प्रकाश पंत को एमएलसी चुनाव में जिताने के लिए भी कड़ी मेहनत की राज्य निर्माण आंदोलन में भी उनकी काफी भागीदारी रही वह वर्ष 2004 से 2006 तक भाजपा नानकमत्ता के मंडल उपाध्यक्ष 2006 से 09 तक मंडल मंत्री वर्ष 2009 में नानकमत्ता के विधानसभा संयोजक बर्थ 2009 से 2012 तक मंडल अध्यक्ष वर्ष 2012 से 15 तक भाजपा जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री रहे उन्होंने वर्ष 2013 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में चार महा व वर्ष 2014 में झारखंड विधानसभा चुनाव में 3 माह का समय दिया वह वर्ष 2015 से सदस्य प्रांतीय परिषद उत्तराखंड रहे वर्ष 2016 में बिहार विधान सभा चुनाव में चार महा वर्ष 2018 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 4 माह रहे वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में अजय भट्ट को जिताने में अहम भूमिका निभाई वह 2003 से 2008 तक क्षेत्र पंचायत सदस्य भी रहे मुकेश के त्यागपत्र से नानकमत्ता में भाजपा को तगड़ा झटका लगा है इससे पूर्व टिकट की लाइन में खड़े श्री पाल राणा ने भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर नानकमत्ता में भाजपा की पेशानी पर बल डाल दिए हैं

बाईट- मुकेश राणा पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नानकमत्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here