होली में चरस बेचने की फिराक में निकले 02 अभियुक्तों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार। अलग–अलग कार्यवाहियों में 01 किलो से अधिक मात्रा में चरस बरामद।
उत्तराखंड पुलिस द्वारा आगामी होली पर्व को शान्ति से मनाये जाने एवं त्योहार के दौरान विशेष रूप से अवैध नशे के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही हैं।
कोतवाली हल्द्वानी तथा एसओजी की संयुक्त टीमों द्वारा 02 अलग-अलग कार्यवाहियों में होली में होने वाली चरस की डील को नाकाम करते हुए 01 किलो से अधिक मात्रा में चरस की तस्करी कर रहे दो अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि दोनो अभियुक्तगण चरस को पहाड़ों से खरीद कर हल्द्वानी के कोचिंग संस्थानो, स्कूलों, काॅलेजो तथा अन्य रिहायसी इलाकों के आस पास ऊंचे दामो में बेचने की फिराक मे थे।