नैनीताल- रामगढ़ के सकूना झुतिया में फटा बादल ,बादल फटने से मकान में आया भारी मलवा नैनीताल रामगढ़ में बादल फटने से 12 लोगो की मौत , 20 से ज्यादा लापता राज्य में अबतक 16 से अधिक लोगों की बारिश के कहर से मौत हो चुकी है

रुद्रप्रयाग में  17 नवम्बर को 1 मौत, पौडी में कल 18 नवम्बर को 3 मौत, चंपावत में 18 नवंबर को 2 मौत की खबर है आज अल्मोड़ा के रापड़ में मकान में दबने से 3 बच्चों की मौत हो गई, जबकि अल्मोड़ा के ही हीरा डूंगरी में 1 बच्ची की मौत हुई। बागेश्वर में भी पहाड़ से पत्थर गिरने से गोविंद सिंह 37 वर्ष की मौत की सूचना है। झुतिया रामगढ़ में 1 दर्जन से अधिक मकान नदी में समा गए

पिथौरागढ़ 29 सड़के बंद, रामनगर मोहान के रिजॉर्ट 100 लोगों फंसे होने की सूचना नैनीताल के गुफा महादेव क्षेत्र के कई मकान कराए गए खाली एसएसपी सहित पुलिस टीम मौके के लिए हुई रवाना ओखलकांडा में भी मलवा आने से भारी नुकसान नैनीताल जिले की अधिकतर सड़कें हुई बंद काठगोदाम रेलवे शंटिंग लाइन क्षतिग्रस्त

उत्तराखण्ड में बारिश आफत बनकर बरसी। बारिश से हर तरफ त्राहि त्राहि मचा दी। नैनीताल में गोला नदी का पुल टूट गया है। काठगोदाम रेलवे शंटिंग लाइन भी क्षतिग्रस्त हुई है।वहीं अब एक बड़ी खबर रामगढ़ से आ रही है। यहां बादल फटने से तबाही मची है। रामगढ़ ब्लॉक के झुतिया रामगढ़ से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां भारी बरसात के चलते 1 दर्जन से अधिक मकान नदी में समा गए हैं, जिसके चलते 12 लोगों के मरने व 20 लोग लापता होने की खबर है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here