मुज़फ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र स्थित शुक्रताल तीर्थ नगरी में गंगा घाट पर गुरुवार को विधुत विभाग का हाईमास पोल (खम्बा) गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया,जिसमे मौके पर ही एक बुजुर्ग महिला कुसुम पत्नी तेजपाल की मौत हो गई जबकि इस हादसे की चपेट में आकर दो बच्चियों सहित एक व्यक्ति को भी मामूली चोटें आई है,जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ ने इकट्ठा होकर विधुत विभाग के खिलाफ हंगामा किया ,घटना की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को समझा बुझा कर शांत करा कर मृतक महिला के शव का पंचनामा भर पोस्मार्टम के लिए भिजवा दिया है।
स्थानीय निवासियों की माने तो घाट पर लगे बिजली के पोल बहुत पुराने हो चुके है,जिनकी जर्जर हालात हो गई है,जिस कारण से आज ये हादसा हुआ है,वही पुलिस इस मामले में जाँच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।