रुद्रपुर। रमजान के दौरान बिजली, पानी, सफाई और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने डीएम से मुलाकात की। उलेमा कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना जाहिद रजा रिजवी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से कहा कि रात तीन बजे से इब्तेदा शुरू हो जाती है। ऐसे में मुकम्मल व्यवस्थाएं जरूरी हैं। प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से सुबह-शाम पेयजल सप्लाई के वक्त में एक घंटा बढ़ोतरी की मांग की। इस मौके पर अय्यूब खान, नदीम खां, डा. सोनू खां, डा. शाहिद रजा, बाबू खां, अबरार अहमद के अलावा शहर की मस्जिदों के सदर मौजूद रहे।
मुस्लिम समाज ने की सुरक्षा की मांग
EDITOR PICKS
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन: अच्छी खबर…जीआईटीआई मैदान से डुंगरीपंथ तक मुख्य टनल...
Web Editor - 0
रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच 125 किलोमीटर नई बीजी रेल लाइन परियोजना का निर्माण कार्य कर रहा है। टनल...