स्थान / थराली

रिपोर्ट / गिरीश चंदोला

नारायणबगड़ विकासखंड के पंती में थाना थराली पुलिस ने गुरुवार देर रात गश्त के दौरान तीन नेपाली युवकों को एक अन्य नेपाली युवक की हत्या के आरोप में मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है ,थानाध्यक्ष थराली ध्वजवीर सिंह पंवार द्वारा दी गई

जानकारी के मुताबिक देर रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने पंती के समीप तीन नेपाली युवकों को एक व्यक्ति को कंधे पर ले जाते हुए देखा ,शक गहराने पर पुलिस ने पूछताछ की तो मालूम चला कि तीनों नेपाली युवक अपने कंधों पर एक शव को पिण्डर नदी के किनारे पर ले जा रहे हैं पुलिस द्वारा सख्ती दिखाने पर तीनों नेपाली युवकों ने आपसी झगड़े में चौथे नेपाली युवक की मौत होने की बात कबूली ,मृतक का नाम शरण निवासी नेपाल बताया जा रहा है जबकि मृतक की उम्र महज 21 वर्ष बताई जा रही है  थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पवार का कहना है कि पुलिस द्वारा मौके पर से ही तीनो नेपाली युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और तीनों आरोपियों पर धारा 302 ,201 और ipc की धारा 34 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के सम्मुख पेश करने की कार्यवाही की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here