अल्मोड़ा। एसओजी व अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने एक संयुक्त आपरेशन में स्यालीधार, कोसी मार्ग पर एक व्यक्ति की दुकान से 3 लाख 68 हजार 400 रूपये की शराब बरामद की है। पुलिस ने कुल 52 पेटी अवैध शराब बरामद की है। एसएसपी अल्मोड़ा पी. रेणुका देवी का द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के सार्थक नतीजे निकल रहे हैं। अभियान अंर्गत एसओजी अल्मोड़ा को मिली गोपनीय सूचना के आधार पर ववरिष्ठ उप निरीक्षक नीरज भाकुनी उनि देवेन्द्र सामन्त, उनि (प्रशि.) नीमा रावत कानि. प्रकाश नगरकोटी कोतवाली अल्मोड़ा व कानि. दीपक खनका कानि. अशोक बुदियाल एसओजी की संयुक्त टीम के द्वारा स्यालीधार कोसी मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति की दुकान से 52 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब कीमत (कीमत-3,68400 रुपये) बरामद कर थाना कोतवाली अल्मोड़ा में मु.अ.सं. 61,18 धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया की शराब के अवैध भण्डारण के सम्बन्ध मे दुकान स्वामी के बारे में जानकारी कर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
तीन लाख से ज्यादा की शराब बरामद
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...