देहरादून। स्वास्थ्य विभाग में एक ही कुर्सी पर लंबे समय से जमे 100 से भी अधिक कर्मचारियों के स्थानांतरण की हो रही है तैयारी। स्थानांतरण नीति लागू होने के बाद इन कर्मचारियों को इधर उधर करने की करी तैयारी निदेशालय ने। निदेशालय ने जिलों के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को तैनात ऐसे तमाम कर्मचारियों का ब्योरा तलब करने के दिये निर्देश। जल्द ही सभी सीएमओ भेजने जा रहे हैं निदेशालय को रिपोर्ट। कई कर्मचारियों का तबादला तो हुआ, लेकिन पहुंच के कारण रूक जाते थे तबादले।
100 से अधिक कर्मचारियों का होगा तबादला
EDITOR PICKS
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई...
Web Editor - 0
निलंबित बीईओ दमयंती रावत पर अब एक और मामले में कार्रवाई की तैयारी, ये बड़ा सवाल भी उठादयमंती रावत को भवन एवं अन्य सन्निर्माण...