स्थान-सितारगंज उधम सिंह नगर
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज

करिजमेटिव इंस्टिट्यूट के छात्र मनजीत सिंह का पहले तो निबंधक लिपिक में चयन हुआ यह इस ख़बर से मंजीत के घरवाले फूले नही समा रहे थे । इससे भी बड़ी खुशियों ने उनके दरवाजे पर दस्तक दे दी, और मंजीत की मेहनत और ईश्वर की अनुकंपा से मंजीत ने उत्तराखंड में पांचवी रैंक के साथ सहायक समाज कल्याण अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा भी उत्तीर्ण करके अपने क्षेत्र नानकमत्ता व अपने बूढ़े मां बाप का मान बढ़ाया है। इसी उपलक्ष्य में नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा ने करिजमेटिव इंस्टिट्यूट नानकमत्ता में पहुचकर क्षेत्र के मेधावी छात्र मंजीत सिंह को तीनों पदों पर उत्तराखण्ड में पांचवी रैंक से चयनित होने पर माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया साथ ही संस्थान के प्रबंधक आशीष पांडेय ने मनजीत को बधाई दी। मनजीत सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सुरजीत कौर, परिवार जन अध्यापक आशीष पांडेय, अमित रस्तोगी,बलजीत कौर, धर्मेंद्र चौधरी, को दिया। उन्होंने बताया कि निरंतर पढ़ाई से ही उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ हैं। यहां संस्थान में सभी छात्र-छात्राओं ने मनजीत के उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here