उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के डुंडा ब्लॉक के धनारी क्षेत्र में आज गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने भालसी, नालागढ़, बिनोली टुखार मोटर मार्ग का शिलान्यास किया साथ सड़क का कार्य भी अपने सामने शुरू कराया। सड़क के शिलान्यास होते ही गाँव वालों ने विधायक का शुक्रिया करते हुए ढोल नगाड़ो के साथ फूल माला पहना स्वागत किया। ग्रामीण लंबे समय से इस मोटर मार्ग की मांग कर थे लंबे समय बाद ग्रामीणों की यह मांग पूरी हुई। वंही गंगोत्री विधायक ने इस मौके पर कांग्रेस पर तंज कसते हुए जल्द अपनी विधानसभा में कई सड़को पर जल्द स्वीकृति करा कर कार्य शुरू कराने की बात कही है।
विधायक ने किया शिल्यान्यास ग्रामीणों ने किया शुक्रिया
EDITOR PICKS
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन: अच्छी खबर…जीआईटीआई मैदान से डुंगरीपंथ तक मुख्य टनल...
Web Editor - 0
रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच 125 किलोमीटर नई बीजी रेल लाइन परियोजना का निर्माण कार्य कर रहा है। टनल...