स्थान-सितारगंज ऊधमसिंहनगर।
रिपोर्टर-दीपक भारद्वाज

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर महामंत्री के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने लॉक डॉउन के चलते ऑनलाईन पढ़ाई गरीब छात्र-छात्राओं द्वारा न कर पाने को लेकर उच्च शिक्षामंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सितारगंज को सौपकर लॉक डॉउन के बाद महाविद्यालयो में ही पढ़ाई पूरी करने की की मांग।

कुमाऊँ विश्वविधालय नैनीताल के सभी महाविद्यालयों में लॉक डॉउन के चलते ऑनलाईन पढ़ाई चल रही है।इसीको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर महामंत्री कमल गहतोड़ी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राओं द्वारा उच्च शिक्षामंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपकर कहा है कि लॉक डॉउन के चलते महाविद्यालयो में छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन पढ़ाया जा रहा है।लेकिन गरीब छात्र-छात्राओं के पास साधनों के अभाव के कारण ऑनलाईन पढ़ाई करना संभव नही हो पा रहा है।इसलिए हमारी उच्च शिक्षामंत्री से मांग है कि लॉक डॉउन के बाद महाविद्यालयों में ही छात्र-छात्राओं की पढ़ाई पूरी करायी जाए।
वही तहसीलदार सितारगंज जगमोहन त्रिपाठी का कहना था कि एबीवीपी के नगरमहामंत्री द्वारा उच्च शिक्षामंत्री को ज्ञापन दिया गया है।जिसमे बताया गया है कि लॉक डॉउन के चलते जो छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन पढ़ाई करायी जा रही है जो गरीब छात्र-छात्राए साधनों के अभाव में नही कर पा रहे है।इसलिए लॉक डॉउन के बाद सभी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालयो में ही पढ़ाई पूरी करायी जाए।ज्ञापन को जिलाधिकारी के माध्यम से उच्च शिक्षामंत्री को भेजा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here