बदरीनाथ धाम में आज माता मूर्ति का मेला बड़े ही धूमधाम से मनाया गया बावन द्वादशी के दिन आज भगवान नारायण अपनी माता के हाथ का बना हुआ भोजन खाने के लिए माता मूर्ति पहुंचते हैं और माता के हाथ की बनी हुई खीर को ग्रहण करते हैं इस दौरान बद्रीनाथ पुजारी रावल जी और उनके साथ भगवान का प्रतिनिधित्व करते हुए उद्धव जी माता मूर्ति पहुंचते हैं इससे पहले माणा गांव से भगवान घंटाकरण बद्रीनाथ धाम में नारायण को न्योता देने के लिए आते हैं भोटिया जनजाति के लोग बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ पारंपरिक वेशभूषा में इस मेले में पहुंचते हैं और भगवान नारायण की विषेश पूजा अर्चना करते है
वहीं मेले में बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के सीओ वीडी सिंह , धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल,अपर धर्माधिकारी सत्य प्रसाद चमोला के साथ सभी वेदपाठी आदि माता मूर्ति मंदिर में पहुंचते हैं और विशेष पूजा-अर्चना का पाठ किया जाता है