ब्रेकिंग न्यूज़
खोदरी पावर हाउस में लगी भीषण आग। दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची ।आग बुझाने का प्रयास जारी। मौके पर डाकपत्थर पुलिस भी पहुंची। उत्तराखंड जल विद्युत निगम का है यह पावर हाउस।आग लगने के कारणों का नहीं चल पाया पता । मौके पर जल विद्युत निगम के जीएम गुल्फीसा भी पहुंचे। कुछ ही देर में आग पर पाया गया काबू। ट्रांसफार्मर में लगी थी भीषण आग।