रुद्रपुर। शनिवार को एक महिला कोतवाली पहुंची और वह एसएसआई को आपबीती सुनाते सुनाते रो-पड़ी। बोली साहब प्रेम विवाह करने की इतनी बड़ी सजा मिली। पीडि़ता ने पति पर आये दिन मारपीट करने का आरोप लगाते हुये कार्रवाई की मांग उठाई। पीडि़ता उसके साथ रहने से इंकार कर रही। एसएसआई ने मामले को महिला हेल्प लाइन भेज दिया। जानकारी के मुताबिक गदरपुर रोड निवासी एक महिला कोतवाली पहुंची। महिला के साथ उसकी मां व रिश्तेदार भी साथ थे। महिला एसएसआई नासिर हुसैन के सामने आपबीती सुनाते सुनाते रो-पड़ी। बोली साहब उसके पास नहीं जाऊंगी। उससे डर लगता है और वह कभी भी उसे जान से मार देगा। महिला ने बताया कि 6 वर्ष पहले चौकी आवास विकास क्षेत्र निवासी एक युवक से प्रेम विवाह किया। उसके दो बच्चे भी हैं। पति आये दिन उसके साथ मारपीट करता है। आरोप है कि वह उसकी मारपीट से तंग आकर मायके में आ गई। आज वह मायके पहुंचा और उससे मारपीट की। बीच बचाव के उसकी मां पहुंची तो मां से भी मारपीट की। चारपाई पर लेटे पिता को भी नहीं बख्शा। महिला ने एसएसआई से पति की आये दिन की प्रताडऩा से छुटकारा दिलाने की गुहार लगाई। महिला पति के साथ रहने को तैयार नहीं है। एसएसआई ने मामले को महिला हेल्प लाइन के लिये भेज दिया। उन्होंने बताया कि पति पत्नी का विवाद है। बताया कि पहले महिला हेल्प लाइन में मामले को निपटाने का प्रयास किया जायेगा।
प्रमे विवाह करके भी नहीं मिला प्रेम, पत्नी को है अपनी जान का खतरा
EDITOR PICKS
छह साल के बच्चे को ही मिलेगा कक्षा एक में दाखिला।
Web Editor - 0
देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद अब निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह...