Home उत्तराखण्ड शारदा सागर डैम में बसे गांवों का जायजा लेने पहुंचे खटीमा तहसीलदार...

शारदा सागर डैम में बसे गांवों का जायजा लेने पहुंचे खटीमा तहसीलदार युसूफ अली

450
0
SHARE

स्थान- खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर
रिपोर्ट- दीपक भारद्वाज

जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा में शारदा सागर डैम में बसे गांव बंधा-सिसैया, बगुलिया , बलुआ-खैरानी, झाउ परसा आदि गांवों की डैम में लगातार जलभराव से उत्पन्न अवयवस्था और बदहाल स्थिति का जायजा लेने कल उत्तराखंड कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी मौके पर पहुंचे थे जिसकी खबर चलते ही प्रशासन भी हरकत में आ गया और अपर जिलाधिकारी के निर्देश पर आज खटीमा तहसीलदार युसूफ अली भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। जहां स्थानीय पीड़ित सैकड़ों लोगों ने लगभग पिछले 60 सालों से लगातार चली आ रही परेशानी और बर्बादी से अवगत कराया। गौरतलब है कि शारदा सागर डैम का जलस्तर लगातार बढ़ने से ग्रामीणों के घर, मकान, सड़कें फसलें, मवेशी पूरी तरह से जलमग्न है। सब कुछ चौपट हो गया है। लोग भुखमरी के कगार पर हैं। खतरनाक के जलीय जीवो वह संक्रमण से फैलने वाली बीमारियों का खतरा बना हुआ है। पूर्व में कई मौतें भी हो चुकी है। शादी विवाह, आवागमन व सभी कारोबार बंद है। वही स्थानीय पीड़ित व्यक्ति प्रभु कुमार ने बताया कि पिछले 15 दिनों से लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। लगातार खतरा बना हुआ है ।बच्चों का स्कूल, आवागमन, शादी विवाह व सभी कारोबार बंद है ।काफी दयनीय स्थिति है। आज मौके पर पहुंचकर तहसीलदार साहब ने स्थिति का जायजा लिया है और उन्होंने कहा है कि सर्वेक्षण के बाद मदद की जाएगी।
वहीं खटीमा तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि अपर जिला अधिकारी महोदय के निर्देश पर मैं यहां बंधा सिसैया गांव में आया हूं, जहां जलभराव से काफी नुकसान हुआ है, लोग काफी परेशान है। बदहाल स्थिति बनी हुई है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के बाद संबंधित पटवारी को सूची तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है। सूची तैयार होने के बाद आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस संबंध में उन्होंने सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारियों से भी जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए वार्ता किया है।

 

बाइट-1- प्रभु कुमार स्थानीय पीड़ित व्यक्ति

बाइट-2- युसूफ अली तहसीलदार खटीमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here