खटीमा।
तराई पूर्वी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज टीम ने तीन वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के घर से टीम ने चीतल की ताजी खाल ,कच्चा और पका हुआ मांस भी बरामद किया है। घरों की तलाशी लेने पर उनके घरों से सूखा हुआ मांस भी बरामद हुआ है। टीम ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक जौलासाल रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को खास मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गिधौर अंतर्गत एक व्यक्ति के घर पर चीतल का शिकार कर लाया गया है सूचना पर टीम ने दबिश देकर कृष्ण सिंह राणा उर्फ पुराने पुत्र स्वर्गीय राम सिंह निवासी गांगी गिधौर थाना खटीमा , वीरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय सोहन सिंह निवासी अमाउ खटीमा , परिमल हालदार पुत्र गोपाल सिंह निवासी न्यूरिया खुर्द जिला पीलीभीत को मौके से गिरफ्तार किया। टीम को मौके से चीतल की ताजी खाल के अलावा कच्चा और पका हुआ मांस बरामद किया।
वन विभाग के मुताबिक ग्राम गिधौर से पकड़ा गया उक्त व्यक्ति पूर्व में भी वन अपराध में जेल जा चुका है तथा इसके अपराधिक तार यूपी से भी जुड़े होने की आंशका जताई जा रही है।
टीम में वन क्षेत्राधिकारी केआर टम्टा ,वन दरोगा हेमंत तिवारी , रमेश चंद्र आर्य , जितेंद्र सिंह बोरा गणेश चंद्र जोशी बृजेश कुमार वन आरक्षी सूरज कुमार ,भुवन चंद्र तिवारी ,मोनेन्द्र सिंह कुमारी आरती ,राजेश जोशी, परमजीत सिंह आदि शामिल रहे।