जोशीमठ। जोशीमठ के सुनील गांव के लोगों का पूरा दिन इन दिनो अपने खेतों मंे कट रहा है उमस भरी गर्मी के बाद भी सुनील गांव के लोगों अपनी सेब की फसल की रक्षा कर रहे दरसल पिछले 3 माह से सुनील के कवाण बैड़ पला सुनील पुनागैर तोक मंे लंगूरो का आतंक है लंगूरांे ने किसानो की सेब की फसल पूरी बर्बाद कर दी है साथ ही आलू की कही नाली जमीन भी बर्बाद कर के रख दी है दुसरी तरफ जंगली जानवर से किसान की फसलों की रक्षा करने का कोई उपाय वन विभाग के पास नहीं है वन विभाग केवल किसानों को पटाके देकर मुह बंद करने का काम कर रहा है पर हर दिन हो रहे लंगूरांे के आतंक से किसानों को फसल से लाखों का नुकसान हो चुका है किसानो मंे नितिन सेमवाल चंडी प्रसाद सेमवाल युद्धवीर सिंह हरीश नम्बूद्री देव प्रकाश नौटियाल गोविंद सिंह भिलंगवाल प्रकाश रतूड़ी लक्ष्मण रतूड़ी गोपाल रतूड़ी अजय की फसल को भारी सेब और आलू की फसल का नुकसान हुआ है।
लगाई गुहारः सरकार हमको लंगूरो से बचाओ
EDITOR PICKS
छह साल के बच्चे को ही मिलेगा कक्षा एक में दाखिला।
Web Editor - 0
देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद अब निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह...