देहरादून। मांगों को लेकर कल दीनदयाल पार्क देहरादून में बैठक में निर्णय लिया गया जयकृत कन्डवाल की अगुवाई में किया गया, ’न्याय दो, संघर्ष समिति’ का गठन। अन्तरिक्ष उपयोग केन्द्र देहरादून के निदेशक के तानाशाही रवैया व उत्पीड़न की शिकार, वहां 7 सालों से कार्यरत और न्याय की मांग को लेकर संघर्ष कर रही शीला रावत के समर्थन में विभिन्न सामाजिक-राजनैतिक मजदूर संगठन एकत्र हुए।

’17 मई को समर्थन को पहुंचेंगे, कई’
17 मई वृहस्पतिवार को 11 बजे अन्तरिक्ष उपयोग केन्द्र देहरादून में बड़ी सख्यां में पहुंचकर देगें, शीला रावत के धरने को समर्थन। निदेशक द्वारा अन्तरिक्ष उपयोग केन्द्र में की जा रही गड़बडियों व अनियमितताओं को सार्वजनिक करने तथा इसकी जांच कराने तथा कार्यवाही करने करने के लिये मुख्यमंत्री जी व सचिव से करेंगें वार्ता। बैठक में जयकृत कन्डवाल, सुशील त्यागी, शान्ति प्रसाद भट्ट , योद्वराज त्यागी, नन्दन सिंह रावत, ज्ञानवीर त्यागी, सुरेश नेगी, विजय शंकर बोैडाई, विजय पाहवा, कमला बहुगुणा, सुलोचना बहुगुणा, बिरेन्द्र सिंह विष्ट, भागर्व चन्दोला, जोगेन्द्र रावत, गम्भीर सिंह चैहान, सोनू विष्ट, सोबन सिंह नेगी।

’13 अप्रैल 2018 से अनिश्चित कालीन धरना, जारी’
प्रमुख मांगे-
1. विभाग में 7 वर्ष से निरन्तर कार्यरत महिला कर्मी को उत्पीड़न कर बाहर करने के निर्णय को वापस लेकर, ससम्मान विभाग में वापसी।
2. आउट सोर्स पर तैनात सभी कर्मियों की विभाग में स्थाई नियुक्ति।
3. प्रतिनियुक्ति पर तैनात निदेशक पर महिला उत्पीड़न व तानाशाही को लेकर कार्यवाही।
4. विभाग में व्याप्त अनियमित्ताओं की निष्पक्ष जांच।
5. विभाग में महिला उत्पीड़न रोकने के लिए, वूमैन सेल का गठन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here