108 पर लगा जंक जोशीमठ मरीजो को स्वास्थ्य केंद्रो तक पहुचाने वाली 108 एम्बुलेंस ही बीमार पड़ी है जोशीमठ विकासखंड की एकमात्र 108-एम्बुलेंस पिछले कही सालो से बीना सर्विस के सड़को पर दौड़ रही है वाहन के हालात इतने खराब है कि टायर भी घिस गये है पूरे वही वाहन मे ऑक्सीजन के साथ साथ अन्य सुविधापूर्ण सामान भी मौजूद नही है स्वंय जोशीमठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक संजय कुमार गुप्ता भी मान रहे है कि 108 एम्बुलेंस की स्थित ठीक नही है इसमे मरीजो आने मे खतरा बना है जोशीमठ जो कि यात्रा का मुख्य पड़ाव है वहा स्वास्थ्य सेवाओ की स्थित बहुत सोचनीय है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here