जोशीमठ नगर के रविग्राम गांव निवासी और भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सुभाष डिमरी को विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर नगर वासियों में खुशी की लहर है सुभाष डिमरी ने विधायक प्रतिनिधि बनाए जाने पर बद्रीनाथ विधायक महेंद्र भट का दिल से आभार प्रकट करते हुए कहा कि मुझ पर कार्यकर्ताओं और जनता ने जो भरोसा दिखाया आज उसी का परिणाम है कि मुझे भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है मैं ईमानदारी के साथ भारतीय जनता पार्टी की सेवा करूंगा और जन जन तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद तीरथ सिंह रावत और क्षेत्र विधायक महेंद्र भट की महत्वपूर्ण योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य करूंगा उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का सिपाही हूं और एक सिपाही का कर्तव्य होता है वह पार्टी के साथ ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें उन्होंने नगर क्षेत्र और भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का दिल से आभार प्रकट किया है।
जोशीमठ :सुभाष डिमरी बने विधायक प्रतिनिधि नगर में खुशी की लहर
EDITOR PICKS
छह साल के बच्चे को ही मिलेगा कक्षा एक में दाखिला।
Web Editor - 0
देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद अब निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह...