उत्तरकाशी इको सेंसिटिव क्षेत्र गंगोरी के पास भागीरथी नदी में आईटीबीपी सीआईजेडब्ल्यू स्कूल महिडाण्डा के जवान ट्रक उतार अचानक खनन करने लगे। जवानों को स्थानीय लोगो द्वारा अवगत कराया गया कि इस जगह आप इस तरह से खनन नही कर सकते ये इको सेंसिटिव जोन के क्षेत्र में आता है। लेकिन आइटीबीपी जवान नही माने और उलटा स्थानीय लोगो को धमकाने लगे। जिससे स्थानीय लोग भड़क गए और आपस मे कहासुनी पर उतर आए । मामला बढ़ता देख जवान वंहा से ट्रक भर वापस लौट गए। आपको को बताते यह क्षेत्र जंहा पे जवानों ने खनन करने की कोशिश की वह इको सेंसिटिव जोन के कड़े कानून में आता है। लेकिन जवान किसके कहने पर यंहा पहुँचे यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।
इको सेंसिटिव जोन में आईटीबीपी के जवानों ने किया खनन
EDITOR PICKS
छह साल के बच्चे को ही मिलेगा कक्षा एक में दाखिला।
Web Editor - 0
देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद अब निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह...