रुद्रपुर। पुलिस महानिरीक्षक पूरन सिंह रावत ने कहा कि हल्द्वानी व रुद्रपुर में हुई वारदातों की पुनरावृत्ति रोकने के लिए पुलिस कड़े कदम उठा रही है। अब वाहनों चालकों की फिजीकल चेकिंग भी होगी। पुलिस लोगों से संवाद करेगी तथा लोगों को सीसीटीवी कैमरा लगाने को प्रेरित करेगी। श्री रावत ने बताया कि इन घटनाओं के खुलासे के लिए बनी टीमों को एक व्हाट्सएप गु्रप से जोड़ा गया है, ताकि सभी लोग मिल रहीं सूचनाओं से अपडेट रहें।
सीओ सिटी के दफ्तर में पुलिस महानिरीक्षक ने ऊधमसिंह नगर व नैनीताल के अधीनस्थों की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। उसके बाद पत्रकारों से बात करते हुए महानिरीक्षक रावत ने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होने दी जाएगी। इसके लिए सीपीयू व चीता मोबाइल आउटर पर गश्त करेगी। कहा कि रात में चलने वाले संदिग्धों की फिजीकल चेकिंग भी की जाएगी। खुद राजपत्रित अधिकारी चेकिंग की समीक्षा करेंगे तथा मौके पर जाकर ड्यूटियां चेक करेंगे। रात में बड़े वाहन तथा चार पहिया वाहनों की भी सघन चेकिंग होगी। बताया कि डकैती की घटनाओं के खुलासे को पुलिस की टीमें लगी हैं। इस तरह की वारदात कासगंज व बारादरी में हुई हैं, जहां से डाटाबेस तैयार किया जा रहा है। आमतौर पर ऐसी वारदातों को आदिवासी गिरोह अंजाम देता है। आम लोगों को बुलाकर चैकीदार रखने व सीसीटीवी लगाने को प्रेरित किया जाएगा, क्योंकि पुलिस कर्मी कम संख्या में हैं। लोगों से कहा जाएगा कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध दिखाई दे तो उसकी सूचना पुलिस को दी जाए। आईजी ने बताया कि हरिद्वार से लेकर चंपावत तक सीमाओं के रास्तों पर सीसीटीव लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। श्री रावत ने कहा कि लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है, बस सभी सतर्क रहें। पुलिस हर हाल में घटना का खुलासा करेगी। कहा कि पुलिस की कई टीमें यूपी के जिलों में भेजी गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here