Home उत्तराखण्ड मसूरी में लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुसीबतें बढ़ीं।

मसूरी में लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुसीबतें बढ़ीं।

448
0
SHARE

मसूरी में लगातार हो रही बारिश से लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही है जिसको लेकर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास लगातार हो रहे भूस्खलन से सड़क बंद हो रही है जिससे लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी हो रही है वहीं दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है । शनिवार को मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास शाम के समय भूसखलन होने के बाद बंद हो गया जिससे सडक के दोनो ओर वहानों की लम्बी कतार लग गई। लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी के माध्यम से सड़क पर मलवे को हटा कर यातायात को सुचारू करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहाड से लगातार आ रहे मलबे से कारण मार्ग को खोलने में दिक्कत आ रही है। बता दे कि 2018 से हो रहे भूस्खलन को लेकर सरकार द्वारा पहाड़ के ट्रीटमेंट को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं जिससे लोगों में भारी आक्रोश है उन्होंने कहा कि 2021 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास हो रहे भूस्खलन के ट्रीटमेंट को लेकर घोषणा की गई थी परंतु धरातल पर घोषणा अभी तक नहीं उतरी है बरसात का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में गलोंगी पावर हाउस के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है इससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है लोक निर्माण विभाग द्वारा भूस्खलन क्षेत्र को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं सडक के दोनो ओर कर्मचारियों की नियुक्ति कर दो जेसीबी सड़क के दोनों छोर पर खड़ी करी गई है जिससे कि अगर भूस्खलन होता है तो सड़क पर आए मलबे को तत्काल हटा कर यातायात को सुचारू किया जा सके। लोगो का कहा कि सरकार की लापरवाही का खामियां जनता और देश विदेश से मसूरी आने वाले पर्यटकों को भुगतना पड़ रहा है 2018 से गलोगी के पास भूस्खलन हो रहा है परन्तु चार साल होने को है सरकार द्वारा पहाड़ का ट्रीटमेंट नहीं कराया गया है व मसूरी देहरादून का एक ही मार्ग होने के कारण लोगो को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here