न्यूज खबरदार की खबर पर लगी मुहर, वरिष्ठ IAS आनन्द वर्धन ही उत्तराखण्ड के नएं मुख्य सचिव होंगे ।
न्यूज खबरदार की खबर इस बार भी पुख्ता साबित हुई है, गौरतलब है कि आपके पसंदीदा न्यज पोर्टल ने कई दिन पहले खबर दे दी थी कि वरिष्ठ IAS आनन्द वर्धन ही उत्तराखंड़ अगले मुख्य सचिव होंगे । खबर का लिंक नीचे दिया जा रहा है….. आप पढ़ते रहें न्यूज खबरदार…..केवल जन सरोकार……..
देहरादून। वरिष्ठ IAS आनन्द वर्धन ही उत्तराखण्ड के नएं मुख्य सचिव होंगे। 1992 बैच के IAS वर्द्धन मौजूदा मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की जगह लेंगे।
राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। IAS आनन्द वर्द्धन ही राज्य में सबसे वरिष्ठ नौकरशाह हैं।
आदरणीय महोदय,
शासन द्वारा कार्यहित में आपको दिनांक 01 अप्रैल, 2025 से ‘मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन’ के पद पर तैनात किये जाने का निर्णय लिया गया है।
2-
कृपया तद्नुसार नवीन पदभार ग्रहण करने का कष्ट करें।
भवदीया,
(रीना जोशी)
श्री आनन्द बर्द्धन, IAS-1992 अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन ।
उपर्युक्त की प्रति मुझे आपको भी सूचनार्थ प्रेषित करने की अपेक्षा की गई है।
हमारी सबसे पहले छपी खबर………..
मुख्य सचिव रतूड़ी के उत्तराधिकारी के तौर पर आनंद बर्द्धन को सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
शासन में तैनात अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन उत्तराखंड के अगले मुख्य सचिव हो सकते हैं। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी का सेवा विस्तार 31 मार्च को खत्म हो रहा है। इस बार वह यही जिम्मेंदारी दोबारा निभाने की इच्छुक नहीं मानी जा रही हैं। मंगलवार को रतूड़ी ने राजभवन में राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट भी की थी।
बर्द्धन 1992 बैच के उत्अतराखंड़ कैडर के अधिकारी हैं। मौजूदा समय में उत्तराखंड की नौकरशाही में बर्द्धन सबसे वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं। वरिष्ठता के आधार पर उनके मुख्य सचिव बनने की पूरी संभावना है। आधिकारिक सूत्र भी बर्द्धन को मुख्य सचिव बनाए जाने की संभावना जता रहे हैं। वैसे बर्द्धन का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए भी सूचीबद्धता हो गई है। लेकिन बर्द्धन उत्तराखंड में रहकर ही अपनी सेवाएं देने के इच्छुक हैं। हालांकि उनके केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए सूचीबद्ध होने पर उनके केंद्र जाने के कयास भी लगाए गए थे।
तो ये वरिष्ठ IAS हो सकते हैं उत्तराखंड़ के अगले मुख्य सचिव, 31मार्च को CS राधा रतूड़ी का कार्यकाल हो रहा है समाप्त ।
लेकिन बातचीत में आन्नद बर्द्धन ने साफ किया था कि उनका केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का कोई इरादा नहीं है। राज्य में बर्द्धन के बाद दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं,जिनकी मुख्य सचिव पद के लिए निर्धारित सेवा अवधि पूरी नहीं हुई है। इनमें 1997 बैच के आईएएस प्रमुख सचिव आरके सुधांशु मुख्य सचिव कार्यालय में तैनात हैं और 1997 बैच के ही आईएएस दूसरे प्रमुख सचिव एल फेनई हैं। इस आधार पर आनंद बर्द्धन के मुख्य सचिव बनने की पूरी संभावना है।
राधा रतूड़ी ने मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए किया है आवेदन
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदन किया है। मुख्य सूचना आयुक्त पद के चयन की प्रक्रिया गतिमान है। माना जा रहा है कि मुख्य सचिव का कार्यकाल समाप्त होने से पहले सरकार मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति कर सकती है।