रुद्रपुर। दहेज न मिलने पर ससुरालियों ने बहू को बच्चों संग बेघर कर दिया और बेटे के सिर दूसरा सेहरा सजा दिया। हद तो तब हो गई जब दूसरी पत्नी और परिजनों के साथ पति ने पहली पत्नी के घर पर धावा बोल दिया। उसने न सिर्फ पत्नी को पीटा बल्कि बूढ़ी सास को भी बुरी तरह पीट डाला। महिला ने एसएसपी से मामले में गुहार लगाई है। टांडा उज्जैन शुगर मिल काशीपुर निवासी योजना पुत्री स्व.हरपाल चौधरी की शादी वर्ष 2008 में चितसोना बीबीनगर बुलंदशहर निवासी नीरज पुत्र रामभूल सिंह के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद ससुराली दो लाख रुपये दहेज की मांग पर योजना को प्रताडि़त करने लगे। योजना को नीरज से दो बेटे हुए। जिसके बाद वर्ष 2016 को ससुरालियों ने बच्चों समेत योजना को घर से निकाल दिया। साथ कहा कि अगर दो लाख के बगैर आई तो जान से मार देंगे। इसमें ससुरालियों के एक रिश्तेदार पुलिसवाले ने भी साथ दिया। इसके बाद वर्ष 2018 में पूनम उर्फ मौसमी से नीरज की दूसरी शादी करा दी गई। जब योजना ने फोन कर पति से इस बात की पड़ताल की तो 2 मई 2018 को नीरज ने दूसरी पत्नी पूनम व ससुरालियों के साथ घर पर धावा बोल दिया और योजना के साथ बूढ़ी सास को बुरी तरह पीटा। आज योजना एसएसपी के पास पहुंची और पूरे मामले की शिकायत कर जान सलामती के लिए गुहार लगाई।
दहेज न मिलने पर पति ने किया पत्नी और बच्चों के साथ ये काम…..
EDITOR PICKS
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की...
Web Editor - 0
कलियासौड़ के पास हादसा…स्कूटी और ट्रक की हुई टक्कर, युवक की मौतयुवक स्कूटी से रुद्रप्रयाग की ओर जा रहा था। इसी दौरान गोवा बीच...