उत्तरकाशी। गंगोत्री हाइवे नेताला के पास हुआ हाइवे बन्द होने से मार्ग में कई यात्री फंसे। मार्ग खुलवाने में जुटा बीआरओ और प्रशासन। वहीं एक जगह पहाड़ी से आये पत्थर से गाड़ी की टंकी फटी। यात्रियों को गाड़ी से सुरक्षित निकाल सुरक्षित स्थान पर रुकवाया गया।
EDITOR PICKS
छह साल के बच्चे को ही मिलेगा कक्षा एक में दाखिला।
Web Editor - 0
देहरादून: राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू होने के बाद अब निजी और सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह...