उत्तरकाशी। 11अप्रैल को सीडीओ उत्तरकाशी को जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा के नेतृत्व में सीडीओ को उनके आॅफिस मैं बंधक बनाकर ताला जड दिया था ,उसके बाद सीडीओ द्धारा पुलिस को तहरीर के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष सहित 6 सदस्यों के खिलाफ नामजद सहित कुछ अज्ञात जिला पंचायत सदस्यों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा भी संगीन धाराओं में दर्ज किया गया। इससे घबराए जिला पंचायत हाईकोर्ट की शरण में जा पहुंची अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में हाईकोर्ट क्या संज्ञान लेता है। इधर क्षेत्र पंचायत प्रमुख डुंडा कनकपाल परमार की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक में सीडीओ उत्तरकाशी का ट्रांसफर नही हो इसके लिए ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया गया। समस्त प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रस्ताव पारित कर सदन में कहा कि उत्तरकाशी के सीडीओ एक ईमानदार अधिकारी है उनके द्वारा जिला पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का प्रयास किया तो सीडीओ के खिलाफ खडे हो गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here